Top 5 sad shayri

 

Meri dayri ke panne


 


Whatever the reasons, love, life or friends, sometimes we feel very sad. Our emotions want to come out of our heart. To share your sadness, we have a finest collection of Sad Shayari, Sad SMS and WhatsApp Sad Status in Hindi and English script.

Sometimes we feel sad and want to express our sadness. So Sad Shayari is the best option to express your inner sadness on social networks. Here we are having a large collection of Sad Shayari in Hindi on this page. You can choose or select all type of Shayari according to your mood and share it where you want.





वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,

न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,

अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,

कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई।

❤❤❤💛💛💛




मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना |

कभी बात करने की हसरत कभी देखने की तमन्ना ||


💛💛💛💛💛





न जाने किस “”””

बात पे नाराज हैं वो हमसे…..!!

ख्वाबों में भी “””” मिलती है

तो बात नहीं करती….!!

💛💛💛💛💛


  किस बात पर खफा हो,

यह जरूर बता देना।

अक्सर दिल में छुपी नाराजगी से,

रिश्तों की डोर कमजोर हो जाती है।

💛💛💛💛💛




यही सोचकर कोई सफाई नहीं दी हमने |

कि इल्जाम झूठे भले हैं पर लगाये तो तुमने हैं ||


💛💛💛💛💛




नादानी की हद है जरा देखो तो उन्हें,


मुझे खो कर वो मेरे जैसा ढूढ़ रहे हैं । 

Comments

Popular posts from this blog

Class 8th Maths Blue Print

Top-5 Laptops Under 20,000