अब रानी कमलापति के नाम से जाना जाना जाएगा हबीबगंज रेलवे स्टेशन |
अब
रानी कमलापति के नाम से जाना जाना जाएगा हबीबगंज रेलवे स्टेशन |
जानिए, कौन थीं रानी कमलापति:
Rani Kamlapati (18th sadi ki suruvat me) ek gond rani thi,Inka raj ginnori ( Bhopal ke pas tha ) | Tab Bhopal ek gav tha aur unke rajya ka hissa tha | Pati ke nidhan ke bad rani ne ek afgani sainik ko apna bhai bna liya aur use apne rajya ki raksha ke liye madad li | Bad me us sainik ne unke 16 sal ke bête ko aur unke sainiko ko mar diya | jaha mara us jagah ko Halalpur ke na se jana jata hai | Wo jagah puri tarah khoon se lal ho gya jisse us jagah ko lal ghati ken am se jana gaya |Bad me rani ne apni ijjat bachane ke liye Kamlapati mahel (Bade talab aur Chhote talab ) ke bich me bnaya, aur fir atmhatya kar li |
मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति हो गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को इस स्टेशन के नए भवन का लोकार्पण करने वाले
हैं.
मध्य प्रदेश में
राजधानी भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति हो गया है. इस फैसले
के लिए राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का
आभार व्यक्त किया है. इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार को स्टेशन का
नाम बदलने को लेकर एक पत्र लिखा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को इस
स्टेशन के नए भवन का लोकार्पण करने वाले हैं.
आज सीएम शिवराज ने कहा, ‘’यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को हबीबगंज रेलवे स्टेशन का
नामकरण गोंड रानी कमलापति जी के नाम करने पर प्रदेश वासियों की तरफ से हृदय से
आभार, अभिनंदन व्यक्त करता हूं. यह निर्णय गोंड वंश के गौरवशाली इतिहास, शौर्य और पराक्रम के प्रति सम्मान और सच्ची श्रद्धांजलि है.’’
बता दें कि मध्य प्रदेश के परिवहन विभाग
ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को स्टेशन का नाम बदलने के लिए चिट्ठी लिखी थी. पत्र में
कहा गया था कि वर्तमान में रेलवे स्टेशन का नाम हबीबगंज रेलवे स्टेशन है, जिसे बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन किया जाए. इससे पहले भोपाल
लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने की मांग की थी.
प्रधानमंत्री मोदी 15 नवंबर को यहां के अपने दौरे में आधुनिक सुविधाओं से सज्जित इस
नवनिर्मित रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करने वाले हैं. अपनी यात्रा के दौरान
प्रधानमंत्री मोदी आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की जयंती पर यहां आयोजित विशाल
आदिवासी सम्मेलन में भी शामिल होंगे.
Comments
Post a Comment