भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से रौंदा
IND vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से रौंदा, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त, रोहित-राहुल के अर्धशतक India vs New Zealand (IND vs NZ) 2nd T20I HIGHLIGHTS: भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी-20 में सात विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। रोहित शर्मा और केएल राहुल की अर्धशतकीय पारियों और हर्षल पटेल के दो विकेट की मदद से भारत ने 16 गेंदें शेष रहते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज रांची के जेएससीए इंटरेशनल स्टेडियम में खेला गया। भारत ने 154 रनों के लक्ष्य को 17.2 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। भारत की तरफ से केएल राहुल ने 65 रन और कप्तान रोहित शर्मा ने 55 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान टिम साउदी ने 3 विकेट लिए। इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में विकेट खोकर रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से ग्लेन फिलिप्स ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। भारत की तरफ से ह...